शारदा रिपोर्टर मेरठ। शुक्रवार सुबह के बाद शाम को शुरू हुई बारिश शनिवार दोपहर तक हुई। जिससे लोगों को तापमान और उमस में आई गिरावट में आराम मिला।

शुक्रवार शाम से ही बारिश शुरू हो गई थी, जो सुबह तक हुई। लेकिन शनिवार सुबह से ही आसमान में अंधेरा छाया रहा और फिर जमकर बारिश हुई। बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया। लेकिन कई जगह जलभराव की समस्या भी हुई। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मेरठ समेत आसपास में भी हल्की से मध्यम बारिश अभी बनी रहेगी। हालांकि, अभी मेरठ में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। लेकिन बारिश के चलते वेस्ट में एक बार फिर से मौसम बदल गया है। दो दिन में रुक रुक कर हुई बारिश के चलते गर्मी से काफी राहत मिली है।

सुबह के समय अंधेरा छा गया और तेज हवा से मौसम खुशनुमा हो गया। सुबह करीब 9 बजे तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई जो दोपहर 12 बजे के बाद तक होती रही। हालांकि दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और सूरज और बदलों की जंग चलती रही। जिसके चलते आज रात भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

 

विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश होने से फसलों को भी काफी लाभ मिलेगा। जबकि प्रदूषण का स्तर भी काफी कम हो जाएगा। सितंबर की शुरूआत में बारिश के होने के चलते प्रदूषण में काफी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदूषण दो दिन से 50 से नीचे आ गया है। जबकि, अभी बारिश के कारण आगामी दिनों में भी प्रदूषण का लेवल कम रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here