- हापुड रोड़ पर रॉन्ग साइड कार ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर,
- एक की मौत एक गंभीर,
- बिना नंबर की कार पर लगा था भाजपा का स्टीकर।
- पुलिस कार के मालिक की तलाश में जुटी।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। देर रात्रि करीब 1 बजे लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित हापुड रोड पर रॉन्ग साइड जा रही काले रंग की तेज रफ्तार क्रेटा कार ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेज कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।