फायरिंग

शारदा न्यूज, संवाददाता |

हस्तिनापुर। क्षेत्र के गांव रानी नगला निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह दीपावली की बधाई देने के लिए ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल के साथ गांव में घूम रहे थे। तभी गांव के कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियार और तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया।

रानी नगला निवासी प्रशांत पुत्र सत्येंद्र ने थाने पर गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 12 नवंबर की शाम वह गांव रानी नंगला में दीपावली की बधाई देने के लिए घूम रहा था। उसके साथ हस्तिनापुर ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल, संदीप व अन्य दो-तीन लोग और थे। वह गांव में मदन के घर के सामने पहुंचे तो अंकुश, अंकित, आयुष उर्फ काकू, आर्यन व दो अज्ञात उन्हें रोककर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त युवक पर बलकटी हमला कर दिया।

प्रशांत ने आरोप लगाया कि अंकुश ने उसके ऊपर तमंचे से दो फायर किए, जिससे वह बाल-बाल बचा। हमले के दौरान ब्लॉक प्रमुख व अन्य ने इधर- उधर दौड़कर अपनी जान बचाई। पीड़ित ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here