– परिजनों ने भतीजे पर लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में चौकीदार का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने पारिवारिक भतीजे पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
पाली कस्बे में घर से खरीब 300 मीटर दूर खेत में चौकीदार का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने पारिवारिक भतीजे पर ही हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, पाली कस्बा के मोहल्ला सुलह सरायं निवासी राकेश श्रीवास्तव (46) पाली थाने पर चौकीदार था।
घर के पास में ही नदी किनारे बटाई पर खेत लेकर उसने गेहूं की फसल बोई थी। बुधवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे राकेश खेत देखने की बात कहकर घर से गया था। काफी देर वापस न आने पर छोटे बेटे ने खेत जाकर देखा, तो राकेश अपने ही खेत में पड़ा मिला। उसने परिजनों को सूचना दी।
परिजन राकेश को लेकर पाली पीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पड़ोस के ही पारिवारिक भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।