मेरठ। वेस्ट एंड रोड स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डा. कमेंद्र सिंह को पत्र भेजकर हत्या की धमकी दी गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चले कि कंकरखेड़ा के गोविंदपुरी निवासी डा. कमेंद्र सिंह गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल हैं। 20 जनवरी की डाक द्वारा उन्हें एक पत्र मिला। पत्र में लिखा था कि स्टाफ की तनख्वाह समय पर नहीं दी जा रही है। आप स्कूल पर कब्जा करना चाहते हो। स्कूल को छोड़ दो। वरना एक महीने में तुम्हारी हत्या करा दी जाएगी। पत्र पर पता केएल सूरी निवासी कीर्ति पैलेस गढ़ रोड डाला गया था। कर्मेंद्र सिंह की तरफ से पत्र के बारे में सदर पुलिस को सूचना दी गई।
थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी ने बताया कि हत्या की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया। पत्र भेजने वाले केएल सूरी के बारे में जानकारी जुटाई गई, जो कीर्ति पैलेस का रहने वाला नहीं है। यह फर्जी पता पत्र पर डाला गया है। पुलिस ने कचहरी के डाकघर की सीसीटीवी वीडियो मांगी है। ताकि आरोपित के बारे में पता लाया जा सके। विदित हो कि गुरु तेग बहादुर चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के वर्तमान चेयरमैन इंद्रजीत सिंह और उनके भाई संजीत सिंह में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। 25 मई 2022 को संजीत सिंह और उनके समर्थकों ने स्कूल में प्रवेश कर प्रिंसिपल डा. कर्मेंद्र सिंह को कार्यालय से बाहर निकाल दिया था। मामला सदर बाजार थाने तक पहुंचा था।