बिजनौर। मां के साथ जंगल गई 13 वर्षीय बालिका साक्षी पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर घायल हो गई। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना से ग्रामीणों में दहशत है।
जानकारी के अनुसार, नहटौर में शुक्रवार शाम गांव मुकर्रमपुर निवासी लोकेश पत्नी पुष्पेंद्र, चंद्रकला पत्नी लौकेश, पिंकी पत्नी अतुल आदि गांव के पूर्व में स्थित तालाब के पास पशुओं के चारे के लिए घास काटने गई। साक्षी (13) पुत्री पुष्पेंद्र भी अपनी माता के साथ गई थी। बच्ची पास में ही खेल रही थी। इसी दौरान उस पर गुलदार ने हमला कर दिया। बच्ची की चीख सुनकर महिलाओं तथा वहीं काम कर रहे गणेश पुत्र दल सिंह ने उसे गुलदार से छुडाया। घटना से ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्रामीण राजेन्द्र सिंह, मोनू कुमार, गजेंद्र सिंह, अमनपाल सिंह, बंटी आदि ने बताया कि गांव के जंगल में लंबे समय से समूह में गुलदार दिखाई दे रहे हैं।
आरोप लगाया कि कई बार मांग करने के बाद भी वन विभाग ने गुलदार को पकड़वाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। रेंजर गोविंदराम गंगवार ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। गांव में पिंजरे लगवाकर गुलदार को पकड़वाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की।