UP Sambhal News: ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम का स्थापना दिवस 19 फरवरी को मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल होंगी। यह जानकारी श्री कल्कि धाम के आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दी। इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने भी सुरक्षा और व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को श्री कल्कि धाम के आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सेवादारों के साथ बैठक की है। इसमें उन्होंने स्थापना दिवस की तैयारियों को पूरा करने के लिए सेवादाराें को जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा एसडीएम वंदना मिश्रा ने भी श्री कल्कि धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं को लेकर पीठाधीश्वर से जानकारी ली। आचार्य कृष्णम ने बताया कि राज्यपाल को निमंत्रणपत्र दिया गया है। कार्यक्रम स्थल के नजदीक दो हेलीपैड बनाए जाएंगे। पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम में राजनेता, साधू संत व अन्य लोग शामिल होंगे। इसी को लेकर व्यवस्थाएं अभी से बनाई जा रही हैं। जिससे कार्यक्रम सफल हो सके।
पीठाधीश्वर ने सफाई व्यवस्था और सौंदर्यीकरण के लिए भी जिम्मेदारी सेवादाराें को दी है। मालूम हो 19 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री कल्कि धाम का शिलान्यास किया था। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे। शिलान्यास को एक वर्ष पूरा होने पर स्थापना दिवस आयोजित किया जा रहा है।
श्री कल्कि धाम का स्थापना दिवस 19 फरवरी को आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम रहेंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। अब बैठक कर तैयारी को अंतिम रूप दिया जाना है।
कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी, संभल
राज्यपाल का दौरा, एसडीएम ने तैयारियों का लिया जायजा
ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम का स्थापना दिवस 19 फरवरी को मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल होंगी। इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने भी सुरक्षा और व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।