यूपी का भारी भरकम बजट पेश
एजेंसी लखनऊ। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 8 लाख करोड़ से ज्यादा का यूपी बजट पेश किया। मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी मिलेगी। मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे विस्तारीकरण के लिए 50 करोड़ दिये गए हैं।
पिछले साल की अपेक्षा इस बार सरकार ने 9.8 प्रतिशत बजट बढ़ाया। मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर मिलेगी स्कूटी। यूपी में नॉलेज पार्क की तर्ज पर विज्ञान पार्क बनाएगी सरकार। राजकीय पॉलिटेक्निक में स्मार्ट क्लासेज और डिजिटल लाइब्रेरी। एआई को बढ़ावा देने के लिए सेंटर आॅफ एक्सीलेंस की स्थापना होगी। नगर निगम की तर्ज पर 58 नगर पालिका परिषद बनेंगे स्मार्ट सिटी। श्रमिकों के लिए लेबर अड्डों पर बनेंगे कैंटीन व शौचालय. बजट में से नागरिकों की बेहतर सुविधाओं के लिए 22 प्रतिशत, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, कृषि के लिए 11 प्रतिशत, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 6 प्रतिशत और सामाजिक सुरक्षा के लिए 4 प्रतिशत बजट आवंटित।
उज्जवला योजना में 2 मुफ्त सिलेंडर मिलेगा.
अयोध्या बनेगी सोलर सिटी। 8 डेटा सेंटर पार्क होगा तैयार।
महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण होगा पूरा।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना हेतु 225 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
अटल बिहारी बाजपेई पॉवरलूम विद्युत फ्लैट रेट योजना हेतु 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
निर्माण श्रमिकों के बच्चों इन विद्यालयों की क्षमता भविष्य में बढ़ाकर 1000 प्रति विद्यालय किया जायेगा।
राज्य सरकार ने 4 नए एक्सप्रेस वे बनाने का निर्णय किया गया।