- आईएमए हॉल में आयोजित हुई डाक्टर्स व दवा विक्रेताओं की बैठक।
- क्वालिटी कंट्रोल के लिए केन्द्र व राज्य सरकार जिम्मेदार।
शारदा न्यूज, मेरठ। मरीजों को मिलने वाली दवाओं की कीमत और क्वाालिटी को लेकर मेरठ होलसेल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन और हास्पिटल बोर्ड आॅफ इंडिया के बीच आईएमए हॉल में एक सदाचार बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के जानें-माने चिकित्सकों समेत दवा व्यापारियों ने हिस्सा लिया।
Meerut / आईएमए हाल में दवा विक्रेताओं और डाक्टरों के बीच आयोजित हुई बैठक, अपना- अपना रखा पक्ष | Video | Sharda News
गुरूवार को आईएमए हॉल में आयोजित बैठक में मेरठ होलसेल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक गोपाल अग्रवाल ने दवाओं की गुणवत्ता व कीमत को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा मौजूदा सरकार मरीजों को मिलने वाली दवाओं को लेकर काफी गंभीर है। योगी सरकार जल्द ही ऐसी नीति तैयार कर रही है जिसमें कोई भी दवा बनाने वाली कंपनी अपनी मनमानी नहीं कर सकेगी। सरकार ने उन कंपनियों पर लगाम लगाना शुरू कर दिया है जो मानकों के अनुरूप दवाएं तैयार नहीं कर रही है। हाल ही में सरकार ने ऐसी कुछ कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है जो दवाएं तो बनाती है लेकिन उनका साल्ट मानकों के अनुरूप नहीं था। यह कंपनियां दवाएं तैयार कर बाजारा में उतार देती है जहां से यह मरीजों तक पहुंचती है और कंपनियां मोटा मुनाफा कमाती है।