Stock Market: भारतीय शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, जानिए बीएसई सेंसेक्स के शेयरों का हाल…

Share post:

Date:


Stock Market: शेयर बाजार की चाल में आज तेजी देखी जा रही है लेकिन बाजार के ऊपर क्रूड ऑयल से जुड़े शेयरों में तेजी का असर देखा जा रहा है। आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल सभी ऊपर हैं पर RIL नीचे है।

शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत

घरेलू शेयर बाजार की चाल आज तेज है और सेंसेक्स की शुरुआत 82100 के ऊपर हुई है। बैंकिंग और आईटी शेयरों की थोड़ी तेजी का असर बाजार पर है और इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक लगभग सपाट है और भारती एयरटेल एक फीसदी ऊपर है। एमएंडएम के शेयरों में भी उछाल देखा जा रहा है।

कैसी रही बाजार की ओपनिंग

BSE का सेंसेक्स 128.81 अंक या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 82,101 पर ओपन हुआ है। वहीं NSE का निफ्टी 58.35 अंक या 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 25,186 के लेवल पर देखा जा रहा है।

एचसीएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुरुआत गिरावट पर हुई

कल आए अच्छे नतीजों के दम पर रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक के शेयर में तेजी पर कारोबार खुलने की उम्मीद थी, हालांकि बाजार की शुरुआत के समय दोनों शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, लेकिन बाजार के खुलते ही एचसीएल टेक के शेयर तेजी पर लौट आए हैं।

बीएसई Sensex के शेयरों का हाल

Sensex में चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स जैसे शेयरों के नाम टॉप गेनर्स के तौर पर दिख रहे हैं। इसके साथ ही गिरने वाले शेयरों में देखें तो टाटा स्टील, एमएंडएम, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले और मारुति के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

शेयर बाजार में ये आज Sensex के 30 में से 13 शेयर ऊंचाई पर हैं तो 17 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है जबकि NSE निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में तेजी है और 17 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। BSE का मार्केट कैप 464.44 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इसमें 3276 शेयरों में ट्रेड देखा ज रहा है जिसमें से 1895 शेयरों में तेजी पर कारोबार देखा जा रहे हैं, इसमें 1252 शेयरों में गिरावट है और 129 शेयरों में कोई बदलान नहीं देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पुलिस मुठभेड़ में गौकश घायल, पैर में लगी गोली

शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र में पुलिस ने...

रालोद नेताओं ने विद्युत कर्मचारियों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विधुत विभाग के कर्मचारियों पर अवैध...

भीम आर्मी ने सिवालखास में कराई सदस्यता

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिवाल विधानसभा के सतवाई गांव मे...