उत्तराखंड में महिलाओं के लिए खुशखबरी, आंगनबाड़ी के 6,559 पदों पर जल्द होगी भर्ती

Share post:

Date:


देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर प्रदान किया है, प्रदेश में जल्द आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। राज्य में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 6559 पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। इनमें 374 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हैं, जबकि 6185 पद सहायिकाओं के लिए आरक्षित हैं।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 30 दिन का समय दिया जाएगा।

रेखा आर्या ने बताया कि हाल ही में मंत्रिमंडल ने आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन किया है, जिसके बाद इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। इससे लंबे समय से खाली पड़े इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। विभाग अगले एक-दो दिनों में भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करेगा।

भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश: राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण किया गया, जिसके चलते सहायिकाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बन गईं। इससे सहायिकाओं के पद खाली हो गए। अब इन रिक्त पदों पर भर्ती कर महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा। बैठक में विभागीय अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि योग्य महिलाओं को इन पदों पर अवसर मिले भर्ती के साथ ही सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नई सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया है। नए मानकों के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, बिजली और शौचालय की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी।

उत्तराखंड सरकार की यह पहल न केवल महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी, बल्कि आंगनबाड़ी केंद्रों की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। इससे राज्य में महिला सशक्तीकरण को मजबूती मिलेगी और बाल विकास कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अनधिकृत निर्माण पर हाईकोर्ट ने सरकार के हलफनामे पर जताया असंतोष

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने सोमवार...

अपराधी सरकारी नौकरी नहीं कर सकता दोषी नेता चुनाव कैसे लड़ सकता है

सुप्रीम कोर्ट ने किया सवाल, जनहित याचिका दायर एजेंसी नई...

इन्होंने जीवन में सिर्फ वीवीआईपी ट्रीटमेंट लिया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी एजेंसी लखनऊ:मुख्यमंत्री...

सेंट्रल मार्केट में कनेक्शन काटने के लिये भेजी जा रही सूची

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल मार्केट में...