देवबंद। गांव मानकी में बुधवार रात गोकशों की घेराबंदी के दौरान पुलिस की उनसे मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक गोकश घायल होने के बाद पुलिस के हफ्ते चढ़ गया। पकड़े गए गोकश के पास से एक गोवंश, तमंचा, कारतूस और गोकशी के उपकरण बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि बीती रात मंगलौर चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली की मानकी प्रधान भट्टे वाले रास्ते पर चार-पांच लोग गोवंश को लेकर काटने के लिए जा रहे हैं। पुलिस टीम ने गोकशों की घेराबंदी की तो वह फायरिंग कर भागने लगे।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से मुजीब रहमान उर्फ छोटा पुत्र जिया उल हक निवासी फुलास अकबरपुर थाना देवबंद घायल हो गया। जबकि उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे। मुजीब पर गोकशी, गैंगस्टर, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और मारपीट के कई मुकदमें थाना देवबंद पर दर्ज हैं।