महाराजगंज। नेपाल यात्रा करने वाले भारतीय पर्यटकों को अब अपने वाहनों के लिए पहले से अधिक शुल्क चुकाना होगा। बीते साल दिसंबर में नेपाल सरकार की तरफ से इस शुल्क को बढ़ाया गया था। एक बार फिर भारत से नेपाल जाने वाली वाहनों के आरटीओ परमिट शुल्क में वृद्धि से पर्यटकों की जेब पर असर पड़ा है। भारत से नेपाल जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहनों और टूरिस्ट बस के लिए आरटीओ परमिशन के चार्ज को काफी बढ़ा दिया गया है। नेपाल सरकार ने सिर्फ आठ महीने के बाद एक बार फिर से आरटीओ परमिट के चार्ज को बढ़ाकर पर्यटकों के बोझ को काफी बढ़ा दिया है।
नेपाल सरकार में हुई मंत्री परिषद की बैठक के बाद लिए गए इस निर्णय में भारत से नेपाल जाने वाली दो पहिया, चार पहिया और टूरिस्ट बसों के आरटीओ परमिट चार्ज में 100 रुपए, 200 रुपए और 300 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। बीते शुक्रवार से ही मंत्री परिषद के इस निर्णय को प्रभावी कर दिया गया है। बढ़े हुए आरटीओ परमिट चार्ज के अनुसार जिस दो पहिया वाहन के लिए 100 रुपये चार्ज किया जाता था, उसको बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है। जबकि चार पहिया वाहन के लिए 200 से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन कर
दिया गया है।
इसके अलावा यदि बसों की बात करें तो जिस मिनी बस के आरटीओ परमिट के लिए 500 रुपये चार्ज किया जाता था, उसे बढ़ाकर 700 रुपये कर दिया गया है। वहीं पर्यटन बस का चार्ज 700 से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिदिन किया गया है।