शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के लक्खीपुरा की रहने महिला अंजुम के साथ मकान के बाहर दो वर्षीय की बच्ची चाहत को लेकर खड़ी थी। तभी तेज रफ्तार ई रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। इस दौरान बच्ची की आंख में टक्कर लगने से खून में लथपथ हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ई रिक्शा लेकर फरार हो गया। आरोपी चालक के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी ई रिक्शा चालक की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस के मुताबिक लक्खीपुरा गली नंबर 18 के रहने वाली अंजुम पत्नी आसिफ ने बताया कि दो वर्षीय की बेटी चाहत को लेकर गेट पर खड़ी थी। तभी तेज रफ्तार ई रिक्शा चालक अफताब ने टक्कर मार दी, इस दौरान बेटी चाहत की आंख में चोट लगने से घायल हो गई। बेटी की आंख से खून निकलते देखकर आरोपी चालक फरार हो गया। वहीं खून में लथपथ बेटी को डाक्टर के पास लेकर पहुंचे।
उधर, लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।