Kutch Big News: गुजरात के कच्छ में करीब 540 फुट गहरे बोरवेल में गिरी युवयी की मौत हो गई हैं, 33 घंटों बाद निकाला बाहर गया था। इसके बाद युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। भुज के सहायक कलेक्टर और एसडीएम ए बी जादव ने कहा कि दुर्भाग्य से लड़की बच नहीं पाई और भुज के जी के जनरल अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।