Ghaziabad Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में चोरी व लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

Share post:

Date:


गाजियाबाद। कौशांबी पुलिस की टीम ने मंगलवार को 2/5 की पुलिया के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की। युवकों ने भागने की कोशिश में पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। टीम ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो एक बाइक सवार घायल हो गया।

गिरफ्तार युवक दिल्ली के नागलोई स्थित निहाल विहार थानाक्षेत्र के गली नंबर 9 का रहने वाला मनोज उर्फ असलम उर्फ आड़े है और संजय शर्मा हैं। दोनों ने पूछताछ में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लूट व चोरी की कई वारदातें स्वीकार की हैं। दोनों के पास से एक चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मनोज और संजय को जब पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट पर रुकने का इशारा किया गया। तब दोनों ने बाइक मोड़ते हुए फायरिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे कच्चे रास्ते पर बाइक दौड़ा दी। बताया कि जवाबी कार्रवाई में आरोपी मनोज के पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों पकड़े गए।

पुलिस की पूछताछ में दोनों ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल, चेन छिनैती व लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी मनोज के खिलाफ चोरी, लूट व छिनैती के 19 और संजय के खिलाफ 18 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। दोनों से पूछताछ जारी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बीटेक के छात्र सिद्धार्थ ने रोबोवार में जीता पहला पुरस्कार

शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में टेक्निकल काउंसिल...

एयर इंडिया की सेवाओं पर शिवराज सिंह चौहान ने जताई नाराजगी, Air India ने माफी मांगी

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम मंत्री और...

राष्ट्र निर्माण के लिये नागरिकों का विकास जरुरी

पीएम मोदी ले सोल लीडरशिप कान्क्लेव को संबोधित किया एजेंसी...