न्यू मोहनपुरी की सड़क पर लगा कूड़े का ढेर
न्यू मोहनपुरी की सड़क पर लगा कूड़े का ढेर
  • त्यौहारों के मौसम में भी नगर निगम शहर को नर्क बनाने पर तुला !
  • सड़कों पर लगा गंदगी का अंबार खोल रहा निगम की पोल।

शारदा न्यूज़, मेरठ। नवरात्रों से ही पूरे देश में त्यौहारों का मौसम आरंभ हो जाता है। जबकि राम नवमी के बाद दशहरा और उसके बाद दीपावली सबसे बड़े त्यौहरों के रूप में मनाए जाते है। इस दौरान शहर की जनता को साफ सुथरा माहौल प्रदान करने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। वहीं त्यौहारों से पहले ही निगम के अधिकारियों ने घोषणा की थी कि वह शहर में हर तरफ सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। लेकिन दशहरे वाले दिन ही निगम के इस दावें की पोल खुलती नजर आई। न्यू मोहनपुरी इलाके में निगम के कर्मचारियों ने आबू नाले से कूड़ा बाहर निकालकर सड़क पर डाल दिया।

व्यापारी नेता लोकेश कुमार अग्रवाल ने मेयर हरिकांत आहलुवालिया से की शिकायत में नगर निगम पर गंदगी फैलाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि न्यू मोहनपुरी की नाले वाली सड़क पर एडवोकेट गजेन्द्र धामा की कोठी के सामने निगम के कर्मचारियों ने नाले की सफाई के नाम पर कूड़ा निकालकर सड़क पर डाल दिया है। इस कूड़े से गंदी बदबू आ रही है जिससे यहां रहने वाली जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आरोप है कि निगम सफाई के नाम पर मशीनों का इस्तेमाल करता है जिससे कूड़ा निकालर सड़कों पर डाल दिया जाता है। जबकि नाले व नालियों की सही तरीके से सफाई नहीं हो पाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here