गदर 2 के विलेन मनीष वाधवा पहुंचे मेरठ

Share post:

Date:

  • बोले… गदर 2 करने के बाद सैंकड़ों फिल्मों में काम करने का मिल रहा मौका।

शारदा न्यूज़, संवाददाता।

मेरठ। गदर-2 के विलेन मनीष वाधवा गुरुवार को थापा नगर स्थित गली नंबर 3 के रहने वाले अरिहंत ज्वैलर्स के मालिक रितेश जैन व अंकुर जैन के आवास पर पहुंचे।

 

आईये आपकों बताते है कि मनीष वाधवा की मुलाकात मेेरठ के रहने वाले जैन परिवार से सात साल पहले हुई थी। जब जैन परिवार मुंबई घुमने के लिए गया था। उसके बाद मनीष वाधवा को गदर 2 में विलेन का किरदार निभाने का मौका मिला।

 

 

तो जैन परिवार उनसे मिलने पहुंचा था जब गदर 2 की सुटिंग चल रही थी। जब गुरुवार को वे दिल्ली मे थे, जहां जैन परिवार ने उन्हें फोन पर मेरठ अपने घर पर आने का न्यौता दिया था।

दोस्ती इतनी गहरी हो गई थी, वे अपने दोस्त जैन परिवार से मिलने मेरठ आ पहुंचे। जहां उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। इससे परिवार के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला।

जहां उन्होंने दोस्त के भाई की किटटी बर्थडे पार्टी में शामिल हुए और केक काटकर बधाई दी। इस दौरान उनसे मिलने के लिए काफी संख्या में जैन परिवार के रिश्तेदार पहुंचे।

 

 

और मनीष वाधवा के साथ सैल्पी ली और जमकर फोटो खिचवाए। जहां जैन परिवार के लोगों ने उनके साथ खीची फोटो को फैसबुक व सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर किया गया। जहां सभी ने उन्हें मिलने की इच्छा जहारी की।

 

जिसे देख मनीष वाधवा के चेहरे पर खुशी का ठिकान नहीं रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...