शारदा रिपोर्टर मेरठ। 60 साल में पहली बार होली और जुमे की नमाज एक साथ होने के चलते अधिकारी अलर्ट मोड पर से अधिकारियों ने होली के त्योहार और नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए शहर से लेकर देहात तक भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की हुई थी। फोर्स संवेदनशील इलाकों में कड़ी नजर बनाए हुए था वही ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही थी शुक्रवार को होली का त्योहार और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
Meerut News In Hindi: शुक्रवार को रंगों का त्यौहार और जुमे की नमाज एक साथ होने के चलते अधिकारियों ने फुट पेट्रोलिंग के साथ-साथ अलर्ट मोड में रहकर पल-पल की जानकारी ले रहे थे। अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए भी एक टीम का गठन किया था और ड्रोन कैमरा से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जा रही थी। शहर में दो काजियों का विवाद भी अधिकारियों की नींद खराब किए हुए था। जिसके लिए अधिकारियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित शाही जामा मस्जिद पर भी भारी पुलिस बल को तैनात किया था। शुक्रवार को अधिकारियों ने होली के त्योहार और जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कर लिया।
Meerut News: जुमे की नमाज और होली का त्यौहार शांति के साथ संपन्न हुआ। जिसको लेकर अधिकारियों ने पुलिस फोर्स का धन्यवाद भी किया है। गनीमत रही कि अधिकारियों की सतर्कता के चलते शहर में कोई अनहोनी नहीं हो पाई।