- यूनियन बैंक में फर्जी खाता खुलवाकर धोखाधड़ी,
- आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर एसएसपी से शिकायत की।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र गांव बटजेवरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने बुधवार को एसएसपी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी बेटी के नाम पर किसी ने यूनियन बैंक में फर्जी खाता खुलवाकर धोखाधड़ी करते हुए 58000 की ट्रांजैक्शन कर ली है। इसी को लेकर शामली जिला के बुढ़ाना से कोई क्राइम ब्रांच का अधिकारी उन्हें फोन कर जेल भेजने की धमकी दे रहा है। मामले में एसएसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है। एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
गांव बटजेवरा के रहने वाले चतर सिंह ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी बेटी स्वाती के नाम पर किसी व्यक्ति ने फर्जी एकाउंट खोलकर धोखाधड़ी कर ली है। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके गांव के ही रहने वाले एक युवक ने उसके घर पहुंच कर बताया था कि बुढाना से क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी का फोन आया है। अधिकारी ने कहा है कि तुम्हारी बेटी ने अपने अकाउंट से 58000 की धोखाधड़ी की है। इसके बाद फिर इतने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। जिसके बाद पीड़ित को बेटी के अकाउंट के बारे में जानकारी मिली। जानकारी मिलते ही पीड़ित बैंक पहुंचा लेकिन कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर बुधवार को एसएसपी से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।