केन्द्रीय विद्यालय संगठन का मनाया गया स्थापना दिवस

केन्द्रीय विद्यालय संगठन का मनाया गया स्थापना दिवस

  • छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये

शारदा रिपोर्टर मेरठ। केंद्रीय विद्यालय पंजाब लाइंस मेरठ छावनी में 62 वें केंद्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस के रूप में अत्यधिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
केंद्रीय विद्यालय पंजाब लाइंस मेरठ छावनी उन 20 केन्द्रीय विद्यालय में से एक है जो केन्द्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना के पहले वर्ष के दौरान स्थापित किए गए थे। इस अवसर पर विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष मेजर अरिहंत जोशी रहे ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक आर. बी. सिंह एवं विद्यालय के पूर्व छात्र डाक्टर सनातन कुमार एवं डाक्टर प्रतिभा सिंह ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। उप-प्राचार्य नीरज कुमार एवं मुख्य अध्यापिका नीति रानी शर्मा द्वारा अतिथिगणों का हरित गुच्छ एवं विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत कार्ड प्रदान कर औपचारिक स्वागत किया गया तथा विद्यालय के छात्र सौम्यदीप पात्रा एवं अनिष्का कक्षा 11वीं ने केवीएस की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए भाषण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक शिवराज सिंह ने सभी को केंद्रीय विद्यालय शपथ दिलाई।

छात्रों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें बालवाटिका के नन्हे-मुन्हे छात्रों की प्रस्तुति विशेष रूप से सराहनीय रही। कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में केंद्रीय विद्यालय संगठन की उपलब्धियों, देश के निर्माण में संगठन की भूमिका तथा छात्रों के बहुआयामी विकास में योगदान पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती मोनिका गोस्वामी, टीजीटी हिंदी द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात छात्रों द्वारा उत्तर भारत की विभिन्न नृत्य शैलियों को प्रस्तुत किया गया।

अंत में विद्यालय के भूतपूर्व छात्रों तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री आर बी सिंह द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए। उप- प्राचार्य जी द्वारा विद्यार्थियो को केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना की शुभकामनाएं देते हुए संगठन के उद्देश्यों और संकल्प की प्राप्ति हेतु प्रेरित करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रकार विद्यालय में हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से केंद्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस मनाया गया।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *