- पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर सर्किट हाउस में करेंगे प्रेसवार्ता।
शारदा न्यूज़, मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार से जबरन रिटायर किए गए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर अपनी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करेंगे और कंकरखेड़ा स्थित जमीन घोटाले में सनसनीखेज खुलासा भी करेंगे।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार से जबरन रिटायर्ड किए गए पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर लगभग 12:00 बजे एक प्रेस वार्ता कर बड़ा खुलासा करेंगे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बताया कि कंकरखेड़ा स्थित जमीन घोटाले में अधिकारियों की भूमिका सनलिप्त है उसके संबंध में एक बड़ा खुलासा किया जाएगा उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। कुछ दिन पूर्व एक बर्खास्त पुलिसकर्मी ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर पूर्व में रहे अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। वही बर्खास्त पुलिसकर्मी ने खुद की जान को भी खतरा बताया था।
जिसके चलते बुधवार को अमिताभ ठाकुर सर्किट हाउस पहुंच रहे हैं उनका कहना है कि घोटाले से संबंधित कुछ ऐसे तथ्य मीडिया कर्मियों के सामने प्रस्तुत किए जाएंगे अमिताभ ठाकुर का कहना है कि उनके द्वारा दिखाए गए कागजातों में अधिकारियों की भूमिका नजर आएगी।