बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला
एजेंसी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र की शुरूआत से पहले संसद परिसर के बाहर बयान दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद यह पहली बार है जब सत्र शुरू होने से पहले भारत में समस्या पैदा करने का कोई विदेशी प्रयास नहीं किया गया।
उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, संभवत: 2014 के बाद यह पहला संसद सत्र है, जब विदेश से आग भड़काने की कोशिश नहीं की गई। मैं 2014 से ही देख रहा हूं कि लोग हर सत्र से पहले उत्पात मचाने के लिए तैयार रहते हैं और यहां ऐसी मुसीबतों को हवा देने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है।
मैं विश्वास से कह सकता हूं कि 2047 में जब आजादी के 100 साल होंगे, तब तक विकसित भारत का जो संकल्प देश ने लिया है, ये बजट सत्र और ये बजट उसमें एक नया विश्वास पैदा करेगा और नई ऊर्जा देगा। 1 फरवरी को अपनी सरकार द्वारा तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किए जाने के अवसर पर मोदी ने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि धन से जुड़ी देवी लक्ष्मी गरीबों और मध्यम वर्ग को आशीर्वाद दें।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि यह बजट सत्र 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में नया आत्मविश्वास और ऊर्जा भरेगा।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में सर्वांगीण विकास के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नवाचार, समावेशन और निवेश ने इसके आर्थिक एजेंडे को आकार दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्र के दौरान महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे, ताकि उन्हें समान अधिकार मिलें और किसी भी तरह के सांप्रदायिक या आस्था आधारित भेदभाव को दूर किया जा सके। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि प्रत्येक सांसद, विशेषकर युवा सांसद, सत्र के दौरान ‘विकसित भारत’ के एजेंडे में योगदान देंगे।