- एनसीसी सुबेदार मेजर ने कहा, कैडिटो को दिया जा रहा मीनू से सात्विक भोजन।
- एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं की हालत बिगड़ने का मामला।
शारदा न्यूज़, मवाना। मवाना फलावदा रोड़ स्थित कृषक इंटर कालेज में चल रहे दस दिवसीय एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण शिविर में देर रात अचानक आधा दर्जन बालिका कैडेट्स की पानी की कमी एवं हार्ड वर्क आउट से बिगड़ी हालत में सुधार होने पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने खाने पीने एवं दूध की जांच की।
निरीक्षण में सब कुछ ठीक मिलने पर विभागीय अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मौसम के बदलते स्वरूप के साथ शरीर में पानी की आपूर्ति नहीं होने से बालिका कैडेट्स को डीहाइड्रेशन की समस्या पनपी हैं। इस दौरान टीम ने कैडेट्स को दिया जा रहा खाना पीना आदि फलों की गंभीरता से जांच की। लेकिन मौके सबकुछ आल इज वैल मिला।
टीम ने एनसीसी कैडेट्स से बात की तो उन्होंने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी हो रही है और खाना पीना आदि फलों को मीनू अनुसार दिया जा रहा है। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स को डीहाइड्रेशन की समस्या को देखते हुए 24 घंटे के लिए सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरूण कुमार ने एक टीम को लगा दिया गया है। फिलहाल सभी एनसीसी कैडेट्स की तबीयत में सुधार है।
कृषक इंटर कालेज में 30 सितंबर से 9 अक्टूबर तक चलने वाले एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण शिविर में देर रात अचानक आधा दर्जन बालिका कैडेट्स की तबीयत बिगड़ गई थी जिनको सूबेदार मेजर मनोज कुमार के नेतृत्व में सीएचसी में भर्ती कराये जाने पर प्राथमिक उपचार दिलाया। कुछ ही घंटों में भर्ती एनसीसी कैडेट्स की तबीयत में सुधार होने लगा और सभी को लेकर कैंप में पहुंचे। सूचना मिलते ही खाद्यय विभाग की टीम कालेज प्रांगण में चल रहे दस दिवसीय एनसीसी कैडेट्स प्रशिक्षण शिविर में पहुंची और कैडेट्स को मीनू अनुसार दिये जाने वाले खाने पीने एवं दूध जैसी अन्य वस्तुओं की गंभीरता से जांच की। जांच पड़ताल में टीम को सबकुछ आल इज वैल मिलने पर टीम सदस्य एनसीसी कैडेट्स से बात कर वापस लौट गए।
एनसीसी के सूबेदार मेजर मनोज कुमार ने बताया कि टीम द्वारा खाने पीने की व्यवस्था सब कुछ ठीक मिलने पर टीम सदस्यों ने बालिका कैडेट्स को मौसम के बदलते स्वरूप को लेकर डीहाइड्रेशन की समस्या बताई है।