Ghaziabad Police Encounter : पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार, एक फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Share post:

Date:


गाजियाबाद। देर रात्रि बदमाशों ने गोली चला कर व्यापारी से लूट की गई थी। लूट का विरोध करने पर मुनीम को गोली मारकर कर घायल कर दिया गया था। वही शुक्रवार की सुबह पुलिस का सामना लूट करने वाले बदमाशों से हुआ। मुठभेड़ में पुलिस ने पांच को गिरफ्तार कर लिया है और एक फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार, मुरादनगर की ब्रहमनान कॉलोनी में मुनीम को गोली मारकर व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश फरार हो गए। पैर में गोली लगने से चार बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने लुट की घटना का महज 12घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। देर रात्रि बदमाशों ने गोली चला कर व्यापारी से लूट की गई थी। लूट का विरोध करने पर मुनीम को गोली मारकर कर घायल कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे के आसपास स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुरादनगर कस्बा की तरफ से आ रही दो मोटर साईकिल पर सवार छह युवकों को रोका। युवक गंगनहर पटरी की और भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया जैसे ही पुलिस टीम बाइक के पास पहुंची तो एक बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर सीधा फायर कर दिया।

पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। चार बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर घायल बदमाशों ने अपने नाम. शारुख पुत्र साबर, अभिषेक जाटव पुत्र जगपाल , नदीम पुत्र शौकीन अल्वी, शिवांश पुत्र तिलकराम बताया। जबकि पांचवें बदमाश ने अपना नाम हरीश उर्फ विशाल कश्यप पुत्र कल्लू कश्यप बताया। बदमाशों को हिरासत में लिया गया और एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 690 रुपए नगद व 03 रोकड बही खाते के अलावा दो बाइक, तीन तमंचे बरामद किए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...