Thursday, March 20, 2025
spot_img
HomeDelhi Newsताज एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में लगी आग, हादसे में कोई हताहत...

ताज एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में लगी आग, हादसे में कोई हताहत नहीं

– दिल्ली से झांसी जाते समय सरिता विहार इलाके में हुई घटना
– समय रहते यात्रियों को डिब्बों से बाहर निकालने में सफल रहे अधिकारी।


नई दिल्ली। दिल्ली से झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सरिता विहार इलाके में आग लग गई।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है और यात्री समय रहते प्रभावित डिब्बों से बाहर निकलने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चला है। पुलिस ने बताया कि ट्रेन अपराह्न तीन बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। आग लगने की घटना ओखला एवं तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन के बीच हुई।

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया, हमें अपराह्न चार बजकर 24 मिनट पर ताज एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लगने की सूचना मिली और आग बुझाने के लिए दमकल के आठ वाहनों को मौके पर भेजा गया है तथा आग पर शाम पांच बजकर 43 मिनट पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने बताया कि डी3 और डी4 डिब्बे पूरी तरह जल गए हैं जबकि डी2 को आंशिक नुकसान पहुंचा है। पुलिस के मुताबिक क्षतिग्रस्त तीनों डिब्बे सामान्य श्रेणी के चेयरकार थे। दमकलकर्मी जब आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे तब तेज लपटें डिब्बों से बाहर निकलने लगी और चारों तरफ काला धुंआ फैला हुआ था।

अपनी आपबीती बताते हुए कुछ यात्रियों ने कहा कि उन्होंने लोगों को आग लगने पर चिल्लाते हुए सुना और उन्हें सुरक्षित स्थान पर भागना पड़ा। एक यात्री ने संवाददाताओं को बताया, जब ट्रेन चल रही थी, तो कुछ यात्रियों ने तुरंत आपातकालीन चेन खींच दी। ट्रेन तुरंत रुक गई और यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से उतर गए। एक अन्य यात्री ने बताया, ट्रेन के गार्ड ने डिब्बों की जांच की कि कहीं कोई अंदर तो नहीं रह गया है। उस समय तक दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने बताया कि शाम को करीब चार बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को मिली।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी तत्काल अपोलो अस्पताल के नजदीक स्थित घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है क्योंकि समय रहते यात्री दूसरे डिब्बों में चले गए और फिर ट्रेन से उतर गए। पुलिस ने बताया कि रेलवे द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया, ट्रेन 10 घंटे की देरी से चल रही थी और अपराह्न तीन बजे नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। यह ट्रेन नयी दिल्ली से झांसी के बीच चलती है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना ओखला से तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन के बीच हुई। उन्होंने बताया, ट्रेन को रोककर आग बुझाई गई। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है क्योंकि यात्री समय रहते अन्य डिब्बों में चले गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments