वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गुरुवार की भोर में गर्भगृह के बाहर पूर्वी द्वार के ऊपर बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिस तार में आग लगी वह गर्भगृह के अंदर जाता है। ऐसे में आनन-फानन भक्तों को वहां से हटाने के साथ ही मरम्मत कराई गई।
भोर में मंगला आरती के बाद मंदिर के गर्भगृह के बाहर तार में लगी आग को देख कर भक्तों में अफरा- तफरी का माहौल हो गया।
मंदिर प्रशासन की ओर से भक्तों को गर्भगृह के पास से हटाया गया। मौके पर बिजली कर्मियों को बुलाकर मरम्मत कराई गई।
ड्यूटी पर मौजूद सिपाही कमलाकांत पांडेय ने बिना साहस दिखाते हुए बैरिकेडिंग पर चढ़ कर मोबाइल की रोशनी में आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही अग्निशमन यन्त्र मंगवाया, लेकिन उससे आग नहीं बुझी। फिर दूसरे अग्निशमन सिलिंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान मंदिर परिसर की लाइन काट दी गई थी। लगभग 15 मिनट लाइन कट रही, जिससे पूरा मंदिर परिसर अंधेरे में रहा। मंदिर में मौजूद भक्तों को सुरक्षा के लिहाज से वहां से हटाकर एक तरफ कर दिया गया था।