मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के गांव के निकट घाट रोड पर छोटा हाथी और स्कूटी की मामूली टक्कर के बाद जमकर मारपीट हो गई और चाकू चल गए। मारपीट और चाकू बाजी में दोनो पक्षों के चार लोग घायल हो गए। छोटा हाथी चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को निकट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया। एक पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है।
घटना मंगलवार देर रात घाट रोड स्थित डिफेंस कुंज के रहने वाले शिवा व सन्नी अपनी मां के साथ स्कूटी से परतापुर किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान घाट रोड पर अमेजन कंपनी के छोटा हाथी से उनकी स्कूटी टकराकर गिर गई। इसी को लेकर स्कूटी सवार युवकों ने छोटा हाथी चालक तरुण व विपिन निवासी काजीपुर से कहासुनी हो गई। आरोप है कि स्कूटी सवार युवकों ने फोन कर अपने साथियों को घटनास्थल पर बुला लिया।
जिसके बाद दोनों पक्षों में धारदार हथियार और चाकू चल गए। इस दौरान दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। जिसमें छोटा हाथी चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को निकट के सुभारती अस्पताल में भर्ती कर दिया।
अमेजन कंपनी के सुपर वाईजर मनिंदर ने परतापुर थाने में तहरीर देकर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।