मारपीट
  • मेरठ: जाति सूचक शब्द कहने पर दो पक्षों में पारपीट,
  • गांव में तनाव का माहौल, फोर्स तैनात।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित सलारपुर गांव में जाति सूचक शब्द का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष से दो लोग घायल हो गए। वही गांव में तनाव की स्थिति फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई जिसके बाद थाने पर एक पक्ष के लोगों का जमावड़ा लग गया। वही गांव में फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

दरअसल मवाना रोड स्थित गांव सलारपुर निवासी विशाल ने बताया कि गांव के रहने वाले दूसरी बिरादरी के लोग उस पर जाति सूचक शब्द कर टिपनी कर रहे थे। इस दौरान विशाल ने दबंगों का विरोध किया तो एक दर्जन दबंगों ने विशाल के साथ जमकर मारपीट कर दी। दबंगों द्वारा मारपीट में विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

मामले की जानकारी पाकर थाना पुलिस गांव पहुंची और विशाल सहित दो लोगों को थाने ले आई। जिसके बाद गांव के लोगों का थाने पर जमवाड़ा लग गया और गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी के चलते गांव में फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here