मेरठ। नगर निगम में 90 वाडों को स्वच्छ रखने के लिए अस्थायी-स्थायी सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
वार्डों में तैनात अस्थायी सफाई कर्मचारियों से काम करने के एवज में सफाई निरीक्षक द्वारा पैसों की मांग करते हैं। नगर निगम वार्ड 79 में सफाई कर्मचारी और सफाई निरीक्षक में इसे लेकर मारपीट हुई। नगर निगम प्रभारी सफाई कर्मचारी ने वार्ड के सफाई निरीक्षक पर पैसे मांगने का आरोप लगाया।
सफाई कर्मचारी जयनारायण ने बताया कि सफाई निरीक्षक पैसों की मांग करता है। पैसे नहीं देने की बात पर वह काम नहीं करने देता है। प्प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा हरपाल सिंह ने बताया कि मारपीट का मामला संज्ञान में है। जांच कराई जा रही है। जांच अधिकारी को नियुक्त किया है।