दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक और बस की भीषण टक्कर, करीब 21 यात्री घायल

Share post:

Date:

  • ट्रक और बस की टक्कर में 21 यात्री घायल।
  • बस में लगी सीएनसी किट के सिलेंडर लीक, हाईवे जाम

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर वहलना के पास अनियंत्रित ट्रक ने भैंसाली डिपो की अनुबंधित सीएनजी बस में टक्कर मार दी। हाईवे से गुजर रही एक कार भी बस से टकरा गई। बस यात्रियों समेत 21 लोग घायल हुए हैं। बस की सीएनजी किट लीक हो जाने के कारण हाईवे पर वाहनों को रुकवाया गया। सिलिंडर अलग किया। देर रात तक हाईवे जाम रहा।

मेरठ के भैंसाली डिपो की बस बृहस्पतिवार रात नौ बजे मुजफ्फरनगर से मेरठ के लिए चली थी। बस में 15 यात्री सवार थे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। ट्रक चालक फरार हो गया। हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। घायलों को बस से निकालकर मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत मौके पर पहुंचे। उधर, पुलिस ने रूट डायवर्जन कर वाहन निकाले। देर रात तक हाईवे पर जाम की स्थिति रही।

हादसे के बाद बस की सीएनजी किट के सिलिंडर लीक होने लगे। जिस कारण पुलिस ने दोनों ओर के वाहन रुकवा दिए। वाहनों की लंबी कतार लग गई। क्रेन से बस को हटाया गया और सिलिंडर अलग किए गए। इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ।

हादसे में बस चालक खतौली निवासी राशिद, नाहिद, इंतजार अली, परिचालक देवेंद्र, अदनान, दिलशाद, प्रमोद वर्मा, सुहैल। पुरबालियान निवासी आसमीन, सद्दाम, सुदेश।

दूधाहेड़ी निवासी सोहनवीर, सोंटा निवासी मनोज, छात्र शुभम, टोड़ा निवासी मुकीम। सिखेड़ा निवासी वसीला, तावली निवासी सेबी, रामपुरम निवासी अरुण कुमार शर्मा।

मेरठ के लोईया निवासी दिनेश, रोहटा निवासी अशफाक, तखावली निवासी इलम सिंह घायल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...