शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी के मेरठ में किठौर थाना क्षेत्र के एक गांव में विशेष समुदाय के युवक ने स्कूल से लौट रही एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने आरोपी मनचले का विरोध किया। तो बेखौफ मनचले ने उसकी बीच सड़क पर पिटाई कर डाली। आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जबकि, छात्रा के परिवार वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मनचले की तलाश शुरू कर दी। छात्रा के परिवार वालों ने आरोपी मनचले महबूब के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तो पुलिस भी तुरंत एक्शन में आ गई।
पुलिस ने वीडियो के माध्यम से आरोपी महबूब की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, जब उसे मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था तो आरोपी ने पुलिस कर्मी से पिस्टल छीन ली और भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया तो आरोपी महबूब ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें महबूब पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया।
दरअसल, शुक्रवार को किठौर थानाक्षेत्र के शाहजहांपुर में एक विशेष समुदाय के बेखौफ मनचले का आतंक सामने आया। आरोपी महबूब ने गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा जो गांव के ही एक स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ाई करती है, उसे शुक्रवार शाम स्कूल से लौटते समय पकड़ लिया और छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए छात्रा को दोस्ती का ऑफर दिया। छात्रा के विरोध करने पर उसने छात्रा के बाल पकड़कर बीच सड़क पर उसकी पिटाई कर दी। आसपास के लोग युवक से छात्रा को बचाने के लिए चीखते रहे लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी। इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
राकेश मिश्रा, एसपी देहात मेरठ-
वहीं, वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले महबूब को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, जब वह पुलिस गिरफ्त से भागने लगा तो पुलिस ने उस पर फायर कर दी। जिसमें वह घायल हो गया।