संबंध विच्छेद
नीरज कुमार वर्मा पुत्र स्व श्री जगवीर सिंह निवासीगण मकान नंबर 1487 मोहल्ला इन्द्रानगर मेरठ का पुत्र तुषार वर्मा उर्फ जतिन वर्मा परिवार के कहने में नहीं चलता है तथा गलत संगत में है। जिस कारण मै नीरज कुमार वर्मा पुत्र स्व श्री जगवीर सिंह पुत्र से तुषार वर्मा उर्फ जतिन से सम्बन्ध विच्छेद करता हूं। भविष्य में तुषार वर्मा से किसी भी अनैतिक कार्य से मेरा कोई ताल्लुक नहीं है।