शारदा रिपोर्टर मेरठ। गन्ना मूल्य भुगतान सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। किसान गन्ना लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने आरोप लगाते हुए बताया कि, जनपद की चीनी मिलें गन्ना किसानों का भुगतान नहीं कर रही है। जिसके चलते किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि, मोहद्दीनपुर मिल के सुचारु रूप से नहीं चलने के कारण किसान बेहद परेशान है। मिल द्वारा किसान को मिल गेट ओर तोल केंद्र पर उचित व्यवस्था नहीं मिल रही है। जबकि, गत्रा तोल केंद्रों पर लगातार घटतौली हो रही है।
तोल केंद्रों पर लिपिक का व्यवहार किसान के प्रति बेहद खराब है। जबकि, रजवाहों और माइनरों की सफाई ठीक से न होने के कारण टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है, जिससे किसान सिंचाई को लेकर भी परेशान है।
धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रजवाहों का समय पर चलने, रजवाहों में आवश्यक पुलों का निर्माण करवाने, सिंचाई विभाग के अंग्रेजी जमाने के कानून को बदलने, बिजली विभाग द्वारा हो रहे अत्याचार को रोकने, बढ़े हुए बिलों को कम करवाने, विभाग द्वारा अवैध वसूली को रोकने, ग्रामीण क्षेत्रों में जबरन कनेक्शन ना लगने देने, बिजली विभाग में बढ़ती प्राइवेट कर्मियों की गुंडागर्दी को बंद करने, तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार को बंद करने, मवाना तहसील में जनता के बैठने को टीनशेड बनवाने आदि की मांग की।
किसानों ने साफ कहा कि अगर उनकी मांगों का निस्तारण जल्द ही नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इससे पहले किसान बड़ी संख्या में चौधरी चरण सिंह पार्क के पास ट्रेक्टर ट्रालियों में गन्ने लेकर पहुंचे और वहां पर ट्रेक्टर-ट्राली खड़ा करके नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने डीएम कार्यालय के सामने दरा बिछाकर धरना दिया।