– काफी प्रयासों के बाद भी नहीं मिला शव, किसानों ने किया हंगामा
बिजनौर। चांदपुर में गन्ना तुलवाने गए किसान की चीनी मिल के चेन में गिरकर मौत हो गई। यहां तक कि किसान के शरीर का कचूमर हो गया। उसकी लोई ही मिल सकी। वहीं किसान यूनियन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गुरुवार को चांदपुर में चीनी मिल में गन्ना तुलवा रहे किसान की चेन में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। किसान का शव भी नहीं मिल सका। केवल उसकी लोई ही मिल पाई। वहीं किसान यूनियन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया।
जानकारी के अनुसार चांदपुर की चीनी मिल में किसान गन्ना तुलवाने गए किसान की गन्ने के साथ-साथ चेन (केन कैरियर) में गिरकर मौत होने से हड़कंप मच गया। किसान तुकमान ऊर्फ बबलू निवासी करनपुर गामड़ी की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा है। सैकड़ों की तादात में ग्रामीण चीनी मिल में हंगामा कर रहे हैं।