शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक सपा नेत्री पर किसान नेता ने गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से मामले की शिकायत की है।
कंकर खेड़ा की रहने वाली एक सपा नेत्री पर भारतीय किसान यूनियन की जिला अध्यक्ष गीता चौधरी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सपा नेत्री भोले भाले लोगों को ड्राइविंग करने के नाम पर बुलाकर उन्हें हनी ट्रैप में फसाने के बाद उनसे मोटी वसूली कर रही है। महिला किसान नेता ने बताया कि आरोपी सपा नेत्री 18-19 साल के लड़कों को ड्राइविंग के नाम पर बुलाकर उन्हें फंसा देती है और उनके नाम मुकदमा लिखवाने के नाम पर मोटी वसूली कर रही है जिला अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी ने दो युवकों को फर्जी मुकदमे में फसाया हुआ है और उनसे 18 से 20 लख रुपए की डिमांड कर रही है।
उन्होंने बताया आरोपी सपा नेत्री करीब 15 20 लोगों से वसूली कर चुकी है किसान नेताओं ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर आरोपी सभा नेत्री पर कार्यवाही की मांग की है वहीं एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।