शारदा न्यूज़, मेरठ। किसान मजदूर संगठन (जिला मेरठ) के द्वारा जिलाधिकारी मेरठ कार्यालय पर किसानों की अधिकार स्वरूप मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। किसानों ने गन्ना मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने के साथ ही गन्ना पर्ची पर उसका रेट भी अंकित करने की मांग की।
धरने पर मांग उठाते हुए किसान नेताओं ने कहा कि आवारा गौवंश वा स्थायी समाधान किया जाए। वहीं गरीब मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने से पहले उसके इलाज पर होने खर्च के संभावित एस्टीमेंट को पहले से बता दिया जाए। ताकि जिस मरीज की क्षमता होगी, वह ही अस्पताल में इलाज करा पाएगा। इसके साथ ही डाक्टर दवाई के पर्चे पर कंपनी का नाम लिखने के बजाए दवा का साल्ट लिखे। निजी अस्पताल मरीज को अपने अस्पताल के मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के लिए बाध्य न करे। इसके साथ ही इलाज के दौरान मरीज की मृत्यु होने पर उसका बिल शत प्रतिशत माफ किया जाए।
इस दौरान विजय राघव, देवराज सिंह पुंडीर, शगुन तोमर, अनिल तोमर, योगेंद्र सिंह, ब्रजपाल सिंह, विजयपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, बिजेंद्र सिंह और फिरोजखान आदि मौजूद रहे।