जिला अस्पताल में 19 घंटे से मरीज के इलाज के लिए भटक रहे परिजन
शारदा न्यूज़ रिपोर्टर
मेरठ। प्यारेलाल जिला अस्पताल में एक मरीज के इलाज के लिए परिजन शुक्रवार शाम 4 बजे से भटक रहे हैं। परिजनों का कहना है खुर्जा से उन्हें मेरठ मेडिकल रेफर किया गया और मेरठ मेडिकल से जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन जिला अस्पताल में भी इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं है। हताश होकर परिजन अब अपने मरीज को दिल्ली लेकर जा रहे हैं।
खुर्जा की रहने वाली महिला मरीज अनीता वाइफ और राजकुमार के साथ शुक्रवार को किन्हीं लोगों ने मारपीट कर दी थी। इस घटना में अनीता का जबड़ा तीन जगह से टूट गया। खुर्जा में जब डॉक्टर को दिखाया गया तो डॉक्टर ने उसे मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया। अनीता के परिजन मरीज को लेकर मेडिकल पहुंचे लेकिन मेडिकल में डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने के बजाय जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। शुक्रवार शाम 4 बजे से यह परिजन अपने मरीज को लेकर मेडिकल से जिला अस्पताल और अब जिला अस्पताल से दिल्ली ले जाने के लिए जाने को मजबूर है। परिजनों का कहना है जब सरकारी अस्पतालों में ही मरीजों को इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है तो ऐसे में सरकारी अस्पतालों का क्या फायदा। यहां मरीजों को किस तरह परेशान किया जा रहा है यह वह खुद देख रहे हैं। अब हताश होकर परिजन अपने मरीज को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाने को मजबूर हो रहे हैं।
जिला अस्पताल में आने वाले हर मरीज को जितनी हमारे पास सुविधाएं हैं उनके मुताबिक इलाज दिया जाता है। इस तरह के मामले में हमारे पास सुविधाएं नहीं हैं।- डा. इशवरी देवी बत्रा, प्रमुख अधिक्षक, जिला अस्पताल, मेरठ।