Stock Market Opening: शेयर बाजार में गिरावट, जानिए क्या है SENSEX और NIFTY के हाल

Share post:

Date:

  • सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 79200 तक फिसला-निफ्टी 115 अंक टूटा।

Stock Market Opening: शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत हुई है और निफ्टी मिडकैप आईटी इंडेक्स की हल्की तेजी से बाजार सपोर्ट लेने की कोशिश कर रहा है। भारतीय शेयर बाजार की आज की शुरुआत तो तेजी के साथ हुई थी लेकिन इसकी ओपनिंग के तुरंत बाद ये गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। Sensex ओपनिंग मिनटों में ही 329.28 अंक या 0.41 फीसदी गिरकर 79,212 के लेवल पर आ गया है और निफ्टी 115 अंक टूटकर 24,083.80 के लेवल तक आ गया है। आज पेज इंडस्ट्रीज का शेयर 2.5 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंक NIfty और BSE का मार्केट कैप जानें: बैंक NIfty ओपनिंग में ही 100 अंक से ज्यादा लुढ़क गया है। BSE का मार्केट कैप 447.19 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इसमें कुल 3274 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1399 शेयरों में तेजी है और 1789 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

कैसी रही बाजार की शुरुआत: BSE का Sensex 70.11 अंक चढ़कर 79,611.90 के लेवल पर खुलने के साथ कामयाब रहा है वहीं एनएसई का निफ्टी मामूली 8.35 अंक चढ़कर हरे निशान पर 24,207 के लेवल पर ओपन हुआ है।

आज के शेयर बाजार की खास बातें: वोडाफोन आइडिया 8 रुपये के नीचे फिर से फिसल गया है। इंफोसिस की तेजी एक फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ है। मिडकैप आईटी सेक्टर में आज अच्छा रुझान देखा जा रहा है।

सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का ताजा अपडेट: सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 8 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, सन फार्मा, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक और नेस्ले के शेयरों में मजबूती देखी जा रही है। गिरने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज करीब 1 फीसदी नीचे है और टाटा मोटर्स 0.95 फीसदी की गिरावट पर है. आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक में भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

NIfty के 50 में से 31 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 19 शेयरों में गिरावट हावी है। टॉप गेनर्स में विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, हिंडाल्को और बजाज ऑटो के शेयर शामिल हैं और टॉप गेनर्स में ट्रेंट, बीपीसीएल, कोल इंडिया, श्रीराम फाइनेंस और डॉ रेड्डीज के शेयरों के नाम शामिल हैं। Sensex-NIfty का ये अपडेट सुबह 9.55 बजे का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...