ऊर्जा निगम में निकाल दी फर्जी भर्तिया, जांच कमेटी गठित

Share post:

Date:


शामली। ऊर्जा निगम में लाइनमैन से लेकर मीटर रीडर की पोस्ट की फर्जी भर्तियां निकाल दी गई। यही नहीं, गिरोह के सदस्यों ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भर्तियों के संबंध में पोस्ट शेयर की। झिंझाना और आसपास क्षेत्र के कुछ बेरोजगार युवक भी गिरोह के चंगुल में फंस गए। मामले की शिकायत के बाद ऊर्जा निगम के अधिकारियों में खलबली मच गई। आनन-फानन में जांच कमेटी गठित कर एसई ने मामले में जांच बैठा दी। यही नहीं, चारों खंड के एक्सईएन को भी गिरोह पर शिकंजा कसने को कहा है। गिरोह के सदस्यों ने व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए हुए हैं।

फर्जी भर्ती का खुलासा ऊर्जा निगम के अधिकारियों को शिकायत के बाद हुआ। गिरोह के सदस्यों ने सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप पर खाता बनाकर ऊर्जा निगम में लाइनमैन और मीटर रीडर के पदों पर नियुक्ति के लिए पोस्ट डाली। पोस्ट डालकर कहा कि यदि शामली में किसी को ऊर्जा निगम में लाइनमैन और मीटर रीडर के रूप में तैनात होना है तो वह उनके दिए गए नंबर पर संपर्क करें, जल्द ही नौकरी लगवा दी जाएगी। विभागीय अधिकारियों को पता लगा है कि दिए गए नंबरों पर कई लोगों ने भी संपर्क किए।

झिंझाना के रहने वाले अहमद ने जेई, एसई और से मामले की शिकायत करते हुए कहा कि उसने फेसबुक पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। कॉल पर अपने आप को ऊर्जा निगम का अधिकारी बताने वाले नीरज सिंह नाम के व्यक्ति ने मीटर रीडर पद के लिए 45 हजार रुपये मांगे। जिसमें 2700 रुपये आॅनलाइन 43 हजार रुपये नगद नीरज को दिए। नीरज ने दो दिन में तैनाती का वादा तो किया लेकिन अब अहमद का फोन तक रिसीव नहीं हो रहा। एसई का कहना है कि इस मामले की जांच की जिसमें गिरोह ने अहमद के अलावा अन्य कई युवकों से ठगी की है। अब जेई के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। वहीं, सभी एक्सईएन को भी मामले की गंभीरता से जांच कर गिरोह को पकड़वाने को कहा गया है। साथ ही इस मामले में पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा, ताकि गिरोह के सदस्य अन्य लोगों को ठगी का शिकार नहीं बना सके।

 

विभाग में कोई भर्ती नहीं निकाली गई

एसई रामकुमार का कहना है कि वर्तमान में ऊर्जा निगम में कोई भर्ती नहीं निकाली गई है। पूर्व में कंपनी के माध्यम से ही मीटर रीडर और लाइनमैन रखे गए थे। ऊर्जा निगम में फर्जी भर्ती निकालने वालों की शिकायत झिंझाना के युवक ने की है। पुलिस के माध्यम से फर्जी भर्ती निकालने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...