शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बिजनौर के रहने वाले फर्जी ऊर्जा मंत्री को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऊर्जा राज्यमंत्री के नाम पर अधिकारियों को हड़का रहा था। पुलिस को उसके बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने उसके द्वारा बनाई गई फेक फेसबुक आईडी को ट्रैक करना शुरू कर दिया और उसके मोबाइल को सर्विसलांस पर लेकर उसे मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उत्तराखंड के काशीपुर में एक चाय की दुकान पर काम करता था पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बिजनौर के रहने वाले कामेंद्र ने अधिकारियों से अपने काम निकलवाने के लिए ऊर्जाराज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर की फेक फेसबुक आईडी बनाई आरोपी ने फेसबुक पर अपने पर्सनल नंबर को जोड़ दिया। आरोपी ने इस नंबर से पुलिस में प्रशासनिक अधिकारियों को हड़का कर अपने काम निकलवाने शुरू कर दिए। मेरठ पुलिस को आरोपी की शिकायत मिली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी द्वारा बनाई फेक फेसबुक आईडी को ट्रैक करना शुरू कर दिया और आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर उसे मेरठ के साकेत चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दो दर्जन से ज्यादा पुलिस में प्रशासनिक अधिकारियों को हड़का चुका है और अपने काम भी निकलवा चुका है।