मेरठ। लिसाड़ी गेट में आॅनलाइन तमंचा बेचने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया न गया है। पुलिस ने सुहैल गार्डन आम बाग के पास एक मकान में दबिश देकर फुरकान, समीर, सरताज को पकड़ लिया। लोकसभा चुनाव के लिए तमंचे बनवाए जा रहे थे। चार तमंचे व भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए हैं।
लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि सुहैल गार्डन के पास मकान में अवैध तमंचे तैयार किए जा रहे थे। सरगना फुरकान ने बताया कि चुनाव को लेकर तमंचे तैयार कर रहा था। इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बेचा जा रहा था। इस मामले में लक्खीपुरा गली नंबर निवासी फुरकान पुत्र सुलेमान, श्याम नगर गली नंबर पांच निवासी समीर पुत्र युसुफ, गोला कुआं रिक्शा रोड निवासी सरताज पुत्र मोहम्मद सब्बीर के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपियों को जेल भेजा गया है। उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।