सामूहिक हत्याकांड में नजराना छूटी, तस्लीम को भेजा जेल

Share post:

Date:

– आठ जनवरी को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला, तस्लीम ने रची थी साजिश
शारदा रिपोर्टर


मेरठ। आठ जनवरी को सोहेल गार्डन लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में हुई 5 हत्याओं के मामले में पुलिस ने आरोपी तस्लीम को न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया है। वहीं मृतक मोइन के छोटे भाई की पत्नी नजराना को पुलिस ने छोड़ दिया है। पुलिस जांच में नजराना की भूमिका संदिग्ध नहीं मिली, इसलिए पुलिस ने उसे क्लीनचिट दे दी है।

बता दें कि 9 जनवरी को जिस दिन हत्याकांड सामने आया उसी दिन से पुलिस ने नजराना और तसलीम को हिरासत में लिया था। वहीं पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी नईम बाबा को एनकाउंटर में ढेर कर चुका है। उसका गोद लिया बेटा सलमान भी पुलिस की गोली से घायल हुआ है। उसके पैर में गोली लगी है। वो जेल में है। अब तसलीम भी जेल गया।

लिसाड़ी गेट के सुहेल गार्डन में परिवार के पांच लोगों की हत्या में नामजद तसलीम को पुलिस ने 20 दिन बाद आरोपी जेल भेज दिया गया। आरोपी पर सौतेले भाई मोईन, भाभी आसमा और उनकी तीन बेटियां की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। जबकि मोईन के छोटे भाई अमजद की पत्नी नजराना को पुलिस ने क्लीन चिट देकर छोड़ दिया है।

नजराना के खिलाफ थी नामजद रिपोर्ट

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहेल गार्डन में आठ जनवरी की रात को राजमिस्त्री मोईन, उनकी पत्नी आसमा और तीन बेटियां अक्शा (8), अजीजा (4) और अलईफ्शा (1) की हत्या हुई थी। नौ जनवरी की रात पांचों के शव मिले थे। आसमा के हापुड़ निवासी भाई आमीर अहमद की ओर से मोईन के सौतेले दो भाई नईम, तसलीम व भाभी नजराना को नामजद और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

तस्लीम ने पांच हत्याओं की साजिश रची थी

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि तसलीम पांच हत्याओं की साजिश रचने वाला था। बुधवार दोपहर दो बजे तसलीम को कांच के पुल के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जांच के दौरान नजराना की हत्याकांड में कोई भूमिका नहीं मिली, जिस कारण उसे छोड़ दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...