शारदा रिपोर्टर, मेरठ – आज बुद्धवार (25 सितंबर) को पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। इसको लेकर उन्होंने अपनी मांगो को जिलाधिकारी के सामने रखा और ज्ञापन सौपा।
उनका कहना है पूर्व सैनिक पिछले 20 वर्ष से सब स्टेशन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। जिनको भू०पूर्व सैनक कल्याण निगम के द्वारा नियुक्त किया जाता है। जो एक सब स्टेशन पर 04 की संख्या में है। अभी हाल ही में एम०डी० मेरठ के आदेश अनुसार 01 आप्रेटर को रख कर बाकि 03 को हटाया जा रहा है। या दूर दराज ऐरिया में नियुक्त किया जा रहा है। जैसा की अभी अमरोहा और धामपुर में किया गया है। जिससे सैनिको को काफी परेशानी उठानी पड रही है। मोजुदा सैलरी में ज्यादा दूर कार्य करने में सक्षम नहीं है। अक्टूबर महीने से यह योजना भू०पूर्व सैनिक कल्याण निगम मेरठ क्षेत्र में भी लागू की जाऐगी, जिससे पूर्व सैनिको में काफी निराशा है।
उन्होंने कहा पिछले वर्षों में कई बार लाईन मैन व अधिकारीयो द्वारा सप्ताह भर तक हडताल की गई पूर्व सैनिको ने बिजली घरो को सुचारू रूप से चालू रखा वह कभी हडताल में शामिल नही हुए। करोना काल में जब स्टाफ ने आना बन्द कर दिया जब पूर्व सैनिको ने जान जोखिम में डालकर सबस्टेशनो को चालू रखा।
उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उपरोकत कार्य व समस्या को ध्यान में रखते हुए पहले जैसी सिथित को बरकरार रखा जाए।