सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र को मिले

Share post:

Date:

कानून व्यवस्था की समीक्षा की डिप्टी सीएम ने


शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज सर्किट हाऊस में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा अधिकारियों से जनपद के विकास एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओ से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित कराया जाये।

उन्होने कहा कि जनपद की सुरक्षा व्यवस्था की लगातार समीक्षा करते हुये कार्यवाही की जाये। शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप आमजनमानस के हितार्थ समग्र रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
पत्रकारो से वार्ता करते हुये उन्होने कहा कि आज सरकार अंतिम पायदान पर खडे हुये गरीब, कमजोर व्यक्ति की चिन्ता करती है तथा उसको सशक्त बनाने के लिए समग्रता से कार्यवाही करती है।

उन्होने कहा कि संगम तट पर स्वतंत्र भारत के इतिहास में बेहतर व्यवस्था के साथ महाकुम्भ का आयोजन किया गया है। श्रद्धालुओ के लिए अच्छी से अच्छी व्यवस्था देने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। सर्किट हाऊस आगमन पर उप मुख्यमंत्री जी को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया।

इस अवसर पर महापौर हरिकान्त आहलूवालिया, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिलाधिकारी डाक्टर वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...

मेरठ: दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कॉलोनी में...