- श्रद्धालु प्रयागराज से स्नान करके नोएडा जा रहे थे।
इटावा। महाकुंभ से लौट रही बस हादसे का शिकार हो गई। आगरा-कानपुर हाईवे पर बाईपास पर बस एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में दो की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्रेन बुलवाकर मौके से बस को हटाया गया।
प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस आगरा-कानपुर हाईवे पर बाईपास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि, 21 लोग घायल बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को नींद का झोंका आ जाने के कारण पीछे से ट्रक में जा घुसी। घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्रद्धालु प्रयागराज से स्नान करके नोएडा जा रहे थे। हादसा सोमवार सुबह करीब छह बजे के बाद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। क्रेन बुलवाकर मौके से बस को हटाया गया। हादसे में मृतकों में 55 वर्षीय महिला मीरा पता अज्ञात व 35 वर्षीय नीलू पत्नी मनोज निवासी 128 जेपी हॉस्पिटल नोएडा हैं।