एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

Share post:

Date:


Eknath Shinde Resigns: शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। मंगलवार को उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी विधायक दल की बैठक से ठीक पहले ​दिया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उनके पूरे मंत्रीमंडल ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें अगली सरकार के गठन होने तक अपने पद पर बने रहने को कहा है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के इस्तीफे के साथ ही नए मुख्यमंत्री को लेकर जारी चर्चा पर भी विराम लग गया है। अब यह तय माना जा रहा है कि मंगलवार को प्रस्तावित बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद नए सीएम के नाम का भी ऐलान आज हो जाएगा।

BJP विधायक दल की बैठक से पहले दिया इस्तीफा: इससे पहले सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पंवार व अन्य नेताओं के साथ राजभव पहुंचे और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अब यह तय माना जा रहा है देवेंद्र फडणवीस ही नए सीएम होंगे।

शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने अपने पद से मंगलवार को इस्तीफा बीजेपी विधायक दल की बैठक से ठीक पहले दिया है। बता दें, कि मंगलवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके लिए आयोजित बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। बैठक के बाद शाह सीएम के नाम का ऐलान करेंगे।

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति को 288 में से 235 और एमवीए को 47 सीटों पर जीत मिली। निर्दलीय और एआईएमआईएम जैसे कुछ छोटे दल सिर्फ 6 सीटें जीत पाए। अकेले बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली. महाराष्ट्र में बीजेपी की यह सबसे बड़ी जीत है। शिवसेना शिंदे को 57 और एनसीपी अजित पवार को 41 सीटों पर जीत हासिल हुई।

एमवीए में शिवसेना उद्धव ठाकरे को सिर्फ 20 सीटें ही जीत पाई। इसके अलावा, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर सिमट गई। सपा को भी दो सीटों पर जीत हासिल हुई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आठ साल बाद सड़क पर उतर रही बसपा

एजेंसी, लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर छिड़े विवाद...

पीलीभीत में मुठभेड़, तीन खालिस्तानी आतंकी मारे गए

यूपी और पंजाब पुलिस की हुई संयुक्त कार्यवाही। एजेंसी,...

अमित शाह पर बयान के बाद रालोद के सभी प्रवक्ता हटाए

पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने सभी प्रवक्ताओं...

भाजपा ने आप और केजरीवाल के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र

दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर, 100 करोड़ का शराब...