- श्रीराम मंदिर की आकृति वाली विशाल कांवड़ को देखने वालों का लगा हुआ तांता।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कावड़ यात्रा शुरू होने के बाद हर तरफ बोल बम बोले बम के उद्घोष लग रहे हैं। ऐसे में मेरठ के कांवरिया भी इसको लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे है। इसी के चलते क्रांतिधरा मेरठ की भूमि से 35 लाख की कांवड़ हरिद्वार के लिए रवाना हो रही है। जिसमें तकरीबन ढाई सौ लोग शामिल हैं।