शारदा न्यूज़, बुलंदशहर। प्रॉपर्टी डीलर, कॉलोनाइजर सुधीर गोयल के करीबियों के घर ईडी की रेड पड़ गई है। जेल में बंद इस महाठग पर प्रशासन का शिकंजा कस गया है। ईडी के अधिकारी और कर्मचारियों ने कोतवाली नगर स्थित एक गन हाउस संचालक के घर पर भी रेड मारी है। सुधीर गोयल के करोड़ों रुपए के कारोबार में मनी लॉन्ड्रिंग एंगिल को ईडी ने खुद नोटिस लिया है। सुधीर गोयल, उसकी पत्नी व उसका एक साथी ठग अभी बुलंदशहर जेल में बंद है। इन सभी पर लोगों से पैसे लेकर उन्हें जमीन व मकान न देने का आरोप है।
यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट में जेल गए प्रॉपर्टी डीलर सुधीर गोयल के करीबी डब्बू मित्तल, टीटू गन हाउस, नीरज जिंदल समेत पांच स्थानों पर चल रही है। बुलंदशहर पुलिस ने पिछले महीने सुधीर गोयल, उसकी पत्नी और चार गैंगस्टरों को पीलीभीत जिले से गिरफ्तार किया था। इन सभी पर किसानों की करोड़ों रुपए की जमीन खरीदकर उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है। सुधीर गोयल गैंग पर बुलंदशहर और हापुड़ जिले में कुल 15 मुकदमे इससे संबंधित दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि बुलंदशहर की आईपीएस आॅफिसर अनुकृति शर्मा ने पिछले दिनों इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सेंट्रल जांच एजेंसियों को भेजी थी, जिस पर ईडी ने संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई शुरू की है। जिन लोगों के यहां ईडी रेड चल रही है, उन पर ब्लैक मनी को व्हाइट करने में सहयोग देने का आरोप लग रहा है। हालांकि ईडी ने अभी इस बारे में अधिकृत बयान जारी नहीं किया है।
लगातार दर्ज हो रहे हैं मुकदमे
भूमाफिया सुधीर गोयल के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा और कड़ा होता जा रहा है। पिछले दो दिन में महाठग के खिलाफ तीन अन्य एफआईआर दर्ज कर दी गई हैं। गुलावठी के गांव बराल निवासी किसान ने आरोप लगाया कि जमीन खरीदने के लिए बैनामा करा लिया और करीब 24 लाख रुपये की धनराशि नहीं दी। वहीं मेरठ में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने भी सुधीर गोयल पर फजीर्वाड़ा कर उसके प्लॉट का अन्य व्यक्ति को बैनामा करने का आरोप लगाया है।
गांव बराल निवासी किशनवीर सिंह ने अवैध कॉलोनी काटने वाले सुधीर गोयल व उसकी पत्नी राखी गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उसने गांव बराल स्थित अपनी जमीन को बेचने के लिए 30 लाख रुपये में सुधीर गोयल के साथ समझौता किया था।
बताते चलें कि फजीर्वाड़ा और धोखाधड़ी कर प्लॉट बेचने के मामले में आरोपी के खिलाफ अभी तक गैंगस्टर एक्ट समेत 16 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। जबकि पुलिस ने आरोपी की हिस्ट्रीशीट भी खोली है।
महिला पुलिसकर्मी के प्लॉट को अन्य व्यक्ति को बेचा
मेरठ में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने सुधीर गोयल पर उसके प्लॉट का अन्य व्यक्ति को बैनामा कराने का मामला सामने आया है। गांव मंडावरा निवासी लता का आरोप है कि उसने राधिका एन्क्लेव में एक प्लॉट 10 लाख रुपये में खरीदा था। वर्ष 2022 में वह अंतिम बार अपने प्लॉट को देखने गई थी। आरोप है कि 24 दिसंबर को जब वह अपने प्लॉट पर निर्माण कराने के लिए पहुंची तो मौके पर एक व्यक्ति ने उस पर चहारदीवारी कर दी। जब इसका विरोध किया तो आरोपी व्यक्ति ने कहा कि सुधीर गोयल से उसने यह प्लॉट खरीदा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने जानबूझकर उसके प्लॉट को अन्य व्यक्ति को बेचा है। पीड़िता ने एएसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।