शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। रामपुर में समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खान के ठिकानों पर आईटी और ईडी के पड़ रहे छापों के सिलसिले में भवानी नगर में रहने वाले विद्युत निगम के रिटायर्ड अधिकारी जकी अहमद के घर छापे पड़े। भवानी नगर इलाके में अचानक कई गाड़ियां पहुंचने से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड इंजीनियर जकी अहमद के घर छापेमारी की कार्रवाई जारी। रामपुर में तैनात रहे हैं जकी अहमद। थाना नौचंदी क्षेत्र के भवानी नगर में कार्रवाई जारी।
यह खबर भी पढ़िए-
आजम खान के ठिकानों पर आईटी रेड का मामला, रिटायर्ड इंजीनियर के घर इनकम टैक्स का छापा


